Hindi Story for kids : बाज़ का बदला

Share it with Your Friends

Hindi Story for kids: एक बार की बात है एक बाज़ का बेटा काफी बीमार हो गया। उसको बीमार हालत में देख कर बाज़ की पत्नी ने कहा के यहाँ से थोड़ी दूरी पर एक मकड़ी रहती है और वो बहुत ही अच्छी डॉक्टर है। यही वो आ जाये तो हमारे बेटा का इलाज हो सकता है। ये सुनकर बाज़ ने कहा के अगर ऐसा है तो मैं अभी जाकर डॉक्टर मकड़ी को लेकर आता हूँ। 

बाज़ मकड़ी को ढूंढ़ता हुआ उसके पास पहुँचता है और उससे अपने बेटे की बीमारी के बारे में बताता है।

ये कहकर बाज़ वहां से चला गया और मड़की से मिलकर उसको सारी बात बताई। बाज़ की साड़ी बात सुनकर मकड़ी ने बोला के आप फ़िक्र मत करो मैं तुम्हारे बेटे को एक दम ठीक कर दूंगा बस तुम अपने घर का पता बताओ।  बाज़ ने मकड़ी को अपना घर का रास्ता बताया तो मकड़ी सुनकर परेशानी में आ गए और कहने लगी क दोस्त ऐसा है क मैं ख़ुशी ख़ुशी तुम्हारे बेटे का इलाज करने तुम्हारे घर आता मगर तुम्हारे घर को जाते हुए रास्ते में एक मुर्गी रहती है जो उससे बहुत दुश्मनी रखती है अगर उसने मुझे देख लिया तो वो मुझे जान से मार देगी।

ये बात सुनकर बाज़ ने मकड़ी की बहुत मिन्नतें की और मानाने की कोशिश की के वो ऐसा न कहे और आकर उसके बेटे का इलाज करे वरना उसका बेटा बीमारी से मर जायेगा। बाज़ को अपने सामने गिड़गिड़ाता देख मकड़ी को उसपर तरस आ गया और उसने बाज़ के घर आकर उसके बेटे का इलाज करने का वादा किया। ये सुनकर बाज़ वहां से वापिस अपने घर चला गया।

मुर्गी ने मकड़ी को आते देखा और उससे पकड़ कर मार कर खा गई जिसकी वजह से मकड़ी बाज़ के बच्चे का इलाज करने के लिए नहीं जा सकी।

थोड़ी देर बाद मकड़ी अपने एक पेशेंट को देखने के बाद बाज़ के घर की और जाने लगी तभी उसने देखा क सामने वही मुर्गी खड़ी है जिससे उससे जान का खतरा था।  मुर्गी को देखते ही मकड़ी पेड़ के पीछे छुप गयी और एक पेपर पर नोट बना कर अपने बैग में रख लिया। लकिन मार्गी ने मकड़ी को वहां छुपते हुए देख लिया और मकड़ी को मार कर अपने बचो को आकर खिला दिया।  

वहाँ दूसरी ओर बाज़ मकड़ी का बड़ी ही मायूसी से इन्तजार कर रहा था।  काफी टाइम इंतजार करने के बाद बाज़ समाज गया के कही मुर्गी की वजह से तो नहीं डॉक्टर मकड़ी लेट हो गए है।  ये जानने के लिए बाज़ मुर्गी के घर गया ओर वहाँ उसने डॉक्टर मकड़ी का बैग देखा।  बैग खोल कर जब बाज़ ने देखा तो उसमे एक नोट पड़ा था जो के मकड़ी ने पेड़ के पीछे छुपते हुए लिख कर बैग में डाला था।  उस नोट पर लिखा था के मुझे मुर्गी ने मार कर खा लिया है।

ये बात जानने के बाद बाज़ जब वापिस अपने घर पहुँचा तो देखा के उसका बेटा बीमारी की वजह से दम तोड़ चूका था।  ये देख कर बाज़ फुट फुट कर रोया ओर गुस्से में बदला लेने की भावना से वो मुर्गी के घर गया और उसके सभी बचो को मार के खा गया और वहाँ मुर्गी रोती ही रह गयी।

यह भी पढ़िए: Short hindi Story of Vikram Betal :- अविश्वसनीय चमत्कारी वस्तु

Story in Hindi with Moral :एक युवक जिसने स्वयंवर जीत विवाह से किया इंकार

Popular Search Terms:

hindi story for kids,
hindi story for kids with moral,
short hindi story for kids,
small hindi story for kids,
best hindi story for kids,
moral stories for children in hindi,
मजेदार स्टोरीज इन हिंदी,
stories in hindi,
शार्ट स्टोरी इन हिंदी,


Share it with Your Friends

Satish Sharma

Author: Myself Satish Sharma, owner of technoupaaye.com blog. My Main objective is to provide you useful information through my blogs. For More Details Please visit "Authors Detail" Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published.