Call Details Kaise Nikale – Sabse Best Tarika Kaunsa hai
Call Details Kaise Nikale in Hindi
स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉग में| दोस्तों आज मै आपको बताऊंगा के अपने नंबर या फिर किसी भी नंबर का call details kaise nikale | ये तरीका सभी जगह एक जैसा ही काम करता है, फिलहाल यहाँ आपको मई खासतौर से तीन टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio, Airtel and Vodafone का call details निकालना बताऊंगा हिंदी में |
आज मै यहाँ पर आपको लीगल मेथड बताऊंगा जिससे आप अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही sim की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकेंगे | यहीं नहीं बल्कि आप इनकमिंग एंड आउटगोइंग कॉल्स के साथ साथ अपने सिम से sms history भी प्राप्त कर सकते हैं |
हमने अक्सर TV serials और मूवीज में देखा है के कैसे जब भी कोई क्राइम होता है तो पुलिस किसी भी नंबर का कॉल रिकार्ड्स निकाल लेती है और नंबर ट्रैक करते हुए मुजरिम तक पहुंच जाती है | इसके लिए वो सिम प्रोवाइडर कंपनी की हेल्प लेते हैं | आप तो सोच रहे होंगे के पुलिस तो ऑथॉरिज़ेड होती है किसी के भी नंबर से call details nikalne के लिए पर आप घर बैठे ये काम कैसे कर सकते हैं | तो फिर आइये जानते हैं के घर बैठे कैसे अपने call history ki details निकल सकते हैं |
लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं के हमें Phone Number Call Details क्यों चाहिए | हम कई बार इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं मगर कई बार ऐसा होता है के हमारे फ़ोन में कोई नंबर हम डायल करते हैं और किसी कारण से सेव नहीं कर पाते और हमारा call history डिलीट हो जाती है या फिर फ़ोन ही ख़राब हो जाता है और हम अपना सारा data call logs सब खो बैठते हैं | जरुरत पड़ने पर हमें फिर वो देलेटेड नंबर चाहिए होता है पर क्या कर सकते हैं सिवाए online sim call details निकलने के | इस काम के लिए हमें सिम प्रोवाइडर कंपनी को कांटेक्ट करना पड़ता है और वो कई जगह हमारी हेल्प भी कर देते हैं|
Call detail nikalne की प्रोसेस को CDR यानी की Call Details Record कहते हैं | ये कॉल डिटेल आपके बैंक डिटेल के जैसे ही होती है जहाँ पर आप अपने सिम से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं जैसे आपकी call history, sms, data usage, current bill etc.
Call History nikalne के लिए आज से कुछ साल पहले तक हमें टेलीकॉम कंपनी को कांटेक्ट करना पड़ता था लकिन जब से mobile recharge, connection online हुआ है तब से हमें यह फीचर मिला है|
Kisi Dusre Ki Call Details Kaise Nikale:
यदि कभी ऐसा वक़्त आये के हमें किसी दूसरे की कॉल डिटेल निकालनी पड़े तो उसके बहुत सारे तरीके हैं जैसे के वेबसाइट के जरिये, कस्टमर केयर पर कांटेक्ट कर के और USSD Code के जरिये | आज से कुछ साल पहले इंडिया में मोबाइल ऑपरेटर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना पड़ता था और रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही आप अपनी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते थे पर आज के टाइम बहुत से टेलीकॉम प्रोवाइडर्स ने ये सर्विस बंद कर दी है|
सो अब जरा भी वक़्त जाहिर किये बिना सबसे पहले आइये देखते हैं के आप किश तरह से Jio call details, call details of Vodafone and Airtel call details निकल सकते हैं |
Jio Call History Kaise Nikale:
अगर आप जिओ का सिम उसे करते हैं तो फिर Jio Company वालों ने तो आपके लिए बहुत ही सहूलियत दी हुई है “Jio App” की फॉर्म में | आपको अपने नंबर से रिलेटेड जो भी डिटेल्स चाहिए तो आपको सिर्फ Jio app ओपन करना है और वहां से आप कॉल डिटेल्स ऑफ़ जिओ देख और pdf में डाउनलोड तक कर सकते हैं | ये कैसे करना है इसका सिंपल से steps है:
Step 1:- My Jio App को आपने install करना है अपने मोबाइल पर अगर नहीं है तो
Step 2:-Jio App के अंडर आपको अपने जिओ नंबर से लॉगिन करना है
Step 3:- App Open होते ही जो स्क्रीन आपके सामने आएगी वहां ऊपर आपको एक search box दिखेगा जहाँ लिखा होगा “ My Jio Search” इस सर्च बॉक्स में क्लिक कर के आपको टाइप करना है “My Statement”
“My Statement” सर्च करते ही आपके सामने स्टेटमेंट डाउनलोड करने वाला पेज खुल जायेगा
स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको दिए गए Select date option में से date select करना है जहाँ तक का आपको स्टेटमेंट, कॉल डिटेल्स, डाटा डिटेल्स और संस डिटेल्स चाहिए |
जहाँ पर आप डेट सेलेक्ट करोगे उसके ठीक निचे आपको तीन options दिखेंगे पहला “View Statement”, दूसरा “Email Statement” और तीसरा “Download Statment”| इन तीनो options को सेलेक्ट करने से क्या होगा निचे पढ़िए:
“View Statement ” सेलेक्ट कर के अगर आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आप Jio App में ही अपनी साडी call details ऑफ़ jio की स्टेटमेंट को देख सकेंगे मतलब आपको Jio App से बहार जाने की कोई जरुरत नै होगी |
दूसरा अगर आप “Email Statement ” को सेलेक्ट करते हैं तो आप अपने किसी भी email ID पर इस स्टेटमेंट को मेल कर सकते हैं | क्लिक करते ही आपको ईमेल डालने का ऑप्शन आपके सामने आएगा जहाँ पर आप अपनी email id दाल कर सबमिट करेंगे | सबमिट करते ही आपकी jio call detail की स्टेटमेंट आपकी मेल id पर pdf फॉर्म में चली जाएगी |
तीसरा ऑप्शन है “Download Statement”, इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर के यदि आप सबमिट करते हैं तो आपके मोबाइल या कंप्यूटर में ही आपकी call details of jio की स्टेटमेंट pdf के रूप में convert होकर download हो जाएगी जिसे आप कभी भी देख सकते हैं या उसका प्रिंट निकलवा सकते हैं|
अब आप समाज ही गए होंगे के “Jio Call details कैसे निकले” का जवाब | अब हम जानते हैं के Airtel call details कैसे निकले |
Airtel Call Details कैसे निकाले ::
जैसे के आपको ऊपर बताया है के पहले किसी भी टेलीकॉम कंपनी के सिम की call details निकलने के लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर अपने सिम नंबर से रजिस्टर करना पड़ता था और वहां से अपने नंबर की airtel call details, sms details, etc निकालना या देखना पड़ता था, अब ये सेवायें बंद हो चुकी है टोटली |
Airtel आपको फैसिलिटी देता है के आप sms के जरिये text msg कर के अपनी airtel call history डिटेल्स स्टेटमेंट मंगवा सकते हैं| उसके लिए आपको इस फॉर्मेट में text msg send karna है वो भी अपने एयरटेल नंबर से
EPREBILL<space>Month<space>Email Id & Send to 121
Month को आपने पहले 3 अक्षरों में ही लिखना है जैसे April के लिए “APR” और March के लिए “MAR”
इस text msg को भेजने के लिए आपके कोई चार्जेज नहीं लगते हैं | डिटेल्स लेने के लिए ऐसे मेस्सगेस फ्री होते हैं
Text Message करने के बाद आपके ईमेल id पर आपकी कॉल डिटेल्स की स्टेटमेंट कंपनी भेज देती है pdf की फॉर्म में जिसे के आप download कर सकते हैं या फिर प्रिंटआउट लेकर देख सकते हैं| ये स्टेटमेंट password protected होती है जिसका पासवर्ड आपको text मैसेज के ही जरिये आपको कंपनी भेजती है |
Call details of Vodafone कैसे निकाले:
Vodafone जो लोग इस्तेमाल करते हैं उनको यदि अपने sim की call details चाहिए तो उनको भी Jio app की तरह Vodafone App डाउनलोड करना होगा
Vodafone App में अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर के आप 5 दिनों की call details statement, sms and data usage details वहां प्राप्त कर सकते हैं| फिलहाल यहाँ पर मै आपको एक paid method बता रहा हूँ जिससे आप Vodafone telecom के कस्टमर केयर सेंटर में कांटेक्ट कर के call details of vodafone निकाल सकते हैं|
आपको अपने Vodafone नंबर से एक text message करना है वो भी निचे दिए गए फॉर्मेट में:
BILL<space>Month & Send to 144
यहाँ पर भी मंथ की जगह आपको जिस भी महीने की कॉल डिटेल्स चाहिए उस महीने के पहले 3 अक्षर ही डालने है जैसे अगर आपको April महीने की डिटेल चाहिए तो आपको मंथ की जगह लिखना होगा “APR” और June की चाहिए तो आप लिखोगे “JUN” और text message को 144 पर भेज डोज| Text message चार्जेज 0.50 paise लग सकते हैं |
Text message send करने के कुछ टाइम बाद कस्टमर केयर वाले आपको कॉल करेंगे और कुछ पर्सनल इनफार्मेशन वेरीफाई करने के बाद हे वो आपको आपके इनकमिंग एंड आउटगोइंग vodafone call details की स्टेटमेंट देंगे |
जो भी लोग call details निकलने का सोचते हैं उनको इस बात के लिए होशियार रहना होगा के mobile app में जाकर कभी भी phone call details निकलवाने के लिए third party software न डाउनलोड करैं| अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका डाटा प्राइवेसी का भी लोस्स हो सकता है और मांगे जाने पर आपको कोई भी जानकारी प्रॉपर नहीं मिलेगी बल्कि आपकी पर्सनल इनफार्मेशन को गलत तरीके से जरूर इस्तेमाल किया जा सकता है सो सावधान रहिएगा|
लास्ट में सिर्फ इतना ही कहूंगा के आपको जो भी जानकारी यहाँ पर दी है “Call Details kaise nikaale” को लेकर वो आपको पसंद आये होगी और यदि कोई सवाल या सुझाव है तो आप comment कर सकते हैं| Blog को एन्ड तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् |
Also Read:
Refurbished Phone Kya hota hai?